देहरादून सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से 7 जून से यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड एवं दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में हॉट वेदर टी-10 कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका समापन 10 जून को होगा।
-
देहरादून सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से 7 जून से यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड एवं दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में हॉट वेदर टी-10 कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका समापन 10 जून को होगा।
सचिवालय क्रिकेट क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी ने बताया कि इस टूर्नामेंट को लेकर सचिवालय कार्मिकों में उत्साह का माहौल है। बढ़ती गर्मी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पूर्ण फिट होने की स्तिथि में ही खेलने को निर्देशित किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए क्लब द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
क्लब द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है कि इस टूर्नामेंट में जितने छक्के लगेंगे, क्लब उसके 5 गुना पौधे आगामी हरेला त्योहार में विभिन्न पर्यावरण संगठनों/विभागों के सहयोग से मिलकर रोपित करेगा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें