पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का फैंस पर भड़कने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह सेल्फी लेने के लिए पहुंचे फैंस पर भड़कते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की टीम इन दिनों चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है।
-
फैंस पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान
दरअसल, बाबर की एक झलक पाने को बेताब फैंस कार्डिफ पहुंचे। यहां जैसे ही उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को देखा वह उनकी तरफ सेल्फी लेने के लिए चारों तरफ इकट्ठा हो गए। इस दौरान बाबर फोन पर बात कर रहे थे। लेकिन फैंस सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने में व्यस्त थे। तभी बाबर उन पर भड़क उठे। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, "दो मिनट दोगे यार, दो मिनट दोगे? मेरे ऊपर मत चढ़ो, बात कर रहा हूं, वीडियो बनाए जा रहे हो।"
बाबर के पास विराट को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका
टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में रद्द होने के बाद पाकिस्तान को दूसरे मैच में 23 रनों से करारी शिकस्त मिली। फिलहाल इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है। मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रनों का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं। वह विराट कोहली और न्यूजीलैंड के सुजी बेट्स के बाद टी20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने से केवल 13 रन पीछे हैं। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 51 रन दूर हैं। फिलहाल इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं जिन्होंने 4037 रन बनाए हैं।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें