नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवान इंद्रावती नदी पार करते हुए अपने मुख्यालय लौटे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
-
गुरुवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर आमना-सामना हुआ था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ उस समय फिर शुरू हुई , जब जवान कल मारे गये नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कारर्वाई में जवानों ने भी गोलियां चलाई जिससे एक और नक्सली ढेर हो गया। इस कार्रवाई के साथ ही 21 मई को शुरू किए गए इस अभियान में कुल आठ नक्सली मारे गए हैं।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें