- UP: सपा कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने किया सावधान, बोले- भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है जो... | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 31 मई 2024

UP: सपा कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने किया सावधान, बोले- भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है जो...


 लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को सावधान किया है। अखिलेश ने एक एक्स पोस्ट के जरिए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को सतर्क रहने को कहा है।

अखिलेश ने लिखा कि मैं आज आपसे एक बेहद ज़रूरी अपील कर रहा हूँ। आप सब कल वोटिंग के दौरान भी और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना ख़त्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में न आइएगा।

सपा नेता ने आगे कहा कि दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपावालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव ख़त्म होते ही, वो अपनी 'मीडिया मंडली' से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि 'इंडिया गठबंधन' की सरकार बनने जा रही है। इसके जवाब में हम आपको बता दें कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फ़ायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके।

पूर्व सीएम ने कहा कि ध्यान रहे जो भाजपाई चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में कोर्ट द्वारा लगवाए गये कैमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर सकते हैं, वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता ज़रूरी है। उन्होंन कहा कि इसीलिए आप लोगों से ये विशेष अपील है कि आप लोग किसी भी भाजपाई 'एक्जिट पोल' के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए, अपना आत्मविश्वास बनाए रखते हुए डटे रहें और जीत के अपने मूल-मंत्र 'मतदान भी सावधान भी' को याद रखते हुए, जीत का प्रमाण-पत्र लेकर ही संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...