- RCB के कोच ने सरेआम गेंदबाजों को किया बेइज्जत, बताई 'दिमागदार' बॉलर्स की जरूरत | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 23 मई 2024

RCB के कोच ने सरेआम गेंदबाजों को किया बेइज्जत, बताई 'दिमागदार' बॉलर्स की जरूरत

 


फुटबॉल में एक मशहूर कहावत है- ‘स्ट्राइकर आपको मैच जिताते हैं लेकिन डिफेंडर आपको चैंपियनशिप जिताते हैं’. क्रिकेट में इसे कुछ ऐसे कहा जाता है- ‘बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, गेंदबाज आपको चैंपियनशिप जिताते हैं.’ फिलहाल आईपीएल का सीजन खत्म होने को है तो इसकी ही बात कर लेते हैं.

यहां भी अक्सर अच्छे बॉलिंग अटैक वाली टीमें ही सफलता के झंडे गाड़ती हैं और यही वजह है कि कुछ टीमें इसमें सफल नहीं रही हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी एक है. लीग के 17वें सीजन में भी ये टीम खिताब जीतने में विफल रही और अब इसके कोच ने वो बात कही है, जो कई दिग्गज बरसों से कहते हैं आ रहे हैं.

आईपीएल 2024 सीजन में बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने 8 में से 7 मैच हारे थे. इसके बाद हालांकि उसने लगातार 6 मैच जीतकर जोरदार वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाई थी. यहां एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसे 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस तरह लगातार 17वें सीजन में टीम को खिताब के बिना ही रहना पड़ा. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही नीलामी में जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी ने तैयार किया था, उसको देखकर शुरू से ही टीम की स्थिति पर सवाल उठ रहे थे.

अक्लमंद गेंदबाजों की जरूरतः फ्लावर

टूर्नामेंट शुरू होने के बाद RCB की गेंदबाजी में कमजोरी खुलकर सामने आई. हालांकि दूसरे हाफ में टीम के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की लेकिन फिर भी ये बहुत भरोसे लायक बॉलिंग अटैक नहीं था. खास तौर पर अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तो उसकी बॉलिंग हमेशा से ही सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुई और राजस्थान के खिलाफ हार के बाद टीम के कोच एंडी फ्लावर ने भी इस बात को माना कि अपने होमग्राउंड के फायदे को उन्हें भुनाना होगा, इसके लिए उन्हें समझदार गेंदबाजों की जरूरत होगी.

फ्लावर ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में सफलता के लिए सिर्फ तेज रफ्तार ही काफी नहीं है बल्कि गेंदबाजों में काफी स्किल्स का होना जरूरी है. RCB के कोच ने साफ कहा कि ऐसे दिमागदार और कुशल गेंदबाजों की जरूरत है जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के हिसाब से बनाई गई योजनाओं को सही से मैच में उतार सकें. उन्होंने बल्लेबाजों का भी मुद्दा छेड़ा और माना कि ऐसे ताकतवर बल्लेबाजों की जरूरत है जो रनों की लय को बना सकें.

क्या मेगा ऑक्शन में सुधरेगी हालत?

RCB के कोच ने जो भी कहा, उससे साफ लगता है कि इस सीजन के लिए जो भी गेंदबाज उनके पास थे, उनसे वो संतुष्ट नहीं थे. इसके बावजूद उनके दम पर वो टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में सफल रहे. ऐसे में अब सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या अगले सीजन से पहले होने वाली मेगा ऑक्शन में वो इस कमजोरी को दूर करने में सफल होते हैं? अगर RCB इस मोर्चे पर बाजी मार लेती है तो हो सकता है अगला सीजन उनका ही हो.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...