RCB vs CSK: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में फैंस को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंची RCB
एक महीने पहले RCB पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर थी। शुरुआती सात मैचों में से छह मुकाबला हारकर वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी थी। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के लिए वहां से हर मैच 'करो या मरो' वाला था। रॉयल चैलेंजर्स ने हार नहीं मानी और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। शनिवार को जब RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ में एंट्री ली तो विराट कोहली की आंखें भर आई। वो जीत की खुशी में दौड़कर अपने खिलाड़ियों से गले मिल रहे थे लेकिन इस दौरान वो काफी भावुक दिखे।
कोहली की आंखें नम, अनुष्का ने बढ़ाया हौसला
RCB बनाम CSK मैच आईपीएल 2024 का सबसे अहम मुकाबला था। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ना सिर्फ सीएसके को पटखनी देनी थी बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा रखना था। RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा और उन्हें प्लेऑफ में जगह के लिए 18 रन से मैच जीतना था। उन्होंने ये कर दिखाया और फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही ये लम्हा आया, विराट कोहली की आंखें नम हो गई। इस दौरान कैमरे का फोकस अनुष्का शर्मा पर गया जो दोनों हाथों को ऊपर कर जश्न मनाते दिखी और साथ ही अपने पति का हौसला बढ़ाया।
धोनी का टूटा दिल
RCB ने तो प्लेऑफ में जगह बना ली, लेकिन CSK के पूर्व कप्तान और करोड़ों दिलों के धड़कन एमएस धोनी का दिल टूट गया। हार के बाद उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। माही के चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि वो टूटे हुए हैं। उन्होंने अभी औपचारिक तौर से आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि इस सीजन के बाद वो इस टूर्नामेंट को भी अलविदा कह देंगे।
एक टिप्पणी भेजें