- 'कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी', जानें नंदुरबार में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 10 मई 2024

'कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी', जानें नंदुरबार में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें


 नंदुरबार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं, वे मुझे मरने के बाद भी नहीं गाड़ सकते।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एक झूठ की फैक्ट्री खोली है और वह झूठ फैलाकर वोट लेना चाहती है। आइए, जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में:

  1. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोली है और झूठ फैलाकर वे वोट लेना चाहते हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ तो कभी संविधान को लेकर झूठ बोलते हैं। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल 'चोर मचाए शोर' वाला है।'
  2. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत अक्षय तृतीया, आखा तीज और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा, 'आज अक्षय तृतीया, आखा तीज का शुभ पर्व है। मैं सभी देशवासियों को और खासकर अपने किसान भाई-बहनों को अक्षय तृतीया की बधाई देता हूं। आज भगवान परशुराम की जयंती भी है, मैं सभी देशवासियों को इस शुभ दिन की भी शुभकामनाएं देता हूं।'
  3. पीएम मोदी ने कहा, 'ये लोग इतने अहंकार से भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता आज ये गरीब का बेटा आपका सेवक बनकर जब प्रधानमंत्री पद पर काम कर रहा है तो ये गरीब विरोधी मानसिकता वाले, शाही परिवार की मानसिकता वाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। इसमें भी ये दल तुष्टिकरण करते हैं मुझे गाड़ने की बात करते हैं ताकि उनका वोट बैंक खुश हो। जीते जी तो क्या, मरने के बाद भी मुझे जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे।'
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'वंचितों, आदिवासियों की सेवा मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसी है। मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं। मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि यहां आपने कितनी तकलीफ उठाई है। आपके जीवन में भी मुश्किलों का पहाड़ था। कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था। आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी।'
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मोदी ने संकल्प लिया था - हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव में बिजली। हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए। पिछले 10 साल में हम 4 करोड़ पक्के घर दे चुके हैं और तीसरे टर्म में हम 3 करोड़ घर और देंगे।'
  6. प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया। ये भाजपा है, जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है।'
  7. NCP-SP के सुप्रीमो शरद पवार के बयान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं, बारामती के चुनाव के बाद उन्होंने एक बयान दिया है। वो इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उनको लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है, तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। इसका मतलब है कि नकली NCP और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में मर्जर करने का मन बना लिया है।'
  8. सैम पित्रोदा के बयान को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है। जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है। इसलिए द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति बनना उन्हें मंजूर ही नहीं था। कांग्रेस का एजेंडा कितना खतरनाक है, शहजादे के गुरु ने इसका भी खुलासा किया है। शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी का उत्सव भारत के विचार के खिलाफ है।'
  9. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रभु राम ने सिखाया है - "अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी॥" अर्थात हमारी मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। ऐसे प्रभु राम को कांग्रेस Idea of India के खिलाफ मानती है। ये लोग अहंकार से इतने भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। आज ये गरीब का बेटा, आपका सेवक बनकर प्रधानमंत्री के पद पर जब काम कर रहा है। तो ये गरीब विरोधी मानसिकता वाले, शाही परिवार की मानसिकता वाले, इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।'
  10. आरक्षण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये महा अघाड़ी, आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चला रही है। वहीं SC-ST-OBC का आरक्षण बचाने के लिए मोदी आरक्षण के महारक्षण का महायज्ञ कर रहा है। आप सभी जानते हैं कि भाजपा और NDA ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे। ये कांग्रेस वाले थे, जिन्होंने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे।'

यहां देखें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...