- PBKS vs CSK: चेन्नई की दमदार वापसी, पंजाब को 28 रन से हराया, जडेजा बने जीत के हीरो | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 5 मई 2024

PBKS vs CSK: चेन्नई की दमदार वापसी, पंजाब को 28 रन से हराया, जडेजा बने जीत के हीरो

 


IPL 2024 Chennai Super Kings vs Punjab Kings: रविवार यानी 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को उनके होम ग्राउंड धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हरा दिया। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

इसके साथ ही चेन्नई ने 28 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल और राहुल चहर ने अपना दमखम दिखाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

चेन्नई को मिली जीत

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में लगातार पांच मुकाबले हारने के बाद छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश आने वाले मुकाबलों में भी जीत दर्ज करने की होगी।

पंजाब के बल्लेबाज फ्लॉप

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्लॉप साबित रहे। तुषार देशपांडे ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। वह छह गेंद में सात रन बना सके। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर राइली रूसो को क्लीन बोल्ड किया। मिचेल सैंटनर ने शशांक सिंह को आउट कर पंजाब की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।

जडेजा रहे जीत के हीरो

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे। रविंद्र जडेजा ने बल्ले से 43 रन बनाए, जबकि 4 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में महज 20 रन देकर तीन विकेट चटकाने का काम किया। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के बाद रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की तरफ से ये मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है।

चेन्नई ने बनाए थे 167 रन

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। रविंद्र जडेजा ने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत सीएसके की टीम पंजाब के सामने चुनौती पूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही।

चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...