- कल भी खुला रहेगा शेयर बाजार, NSE-BSE में होगी स्पेशल ट्रेडिंग सेशन | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 17 मई 2024

कल भी खुला रहेगा शेयर बाजार, NSE-BSE में होगी स्पेशल ट्रेडिंग सेशन


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) शनिवार (18 मई) को भी खुले रहने वाले हैं. दोनों एक्सचेंज पर एक स्पेशलव लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है. इस दौरान एक दिन के लिए बीएसई और एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर स्विच होगा.

एनएसई और बीएसई में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा. इस कदम का मकसद किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है.

पहले भी हुए हैं स्पेशल ट्रेडिंग सेशन
इससे पहले बीएसई और एनएसई ने शनिवार 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा था. 20 जनवरी को भी इसी मकसद से स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया था. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के चलते 20 जनवरी को फुल फ्लेज्ड ट्रेडिंग सेशन रखा गया और इसके बदले में 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहे.

BSE और NSE ने जारी किए सर्कुलर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अलग-अलग सर्कुलर में कहा है, "एक्सचेंज शनिवार, 18 मई 2024 को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा."

कैसे होगी स्पेशन ट्रेडिंग सेशन?

  • दो सेशन में NSE और BSE का LIVE ट्रेडिंग सेशन
  • पहला स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन प्राइमरी साइट (Primary Site) पर सुबह 9.15 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा.
  • दूसरा स्पेशल सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster ecovery site) पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा।
  • पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा और सुबह 9.08 बजे क्लोज होगा.
  • दूसरे सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन का ओपनिंग टाइम सुबह 11.15 बजे रहेगा और क्लोजिंग टाइम सुबह 11.23 बजे होगा.

 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...