देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मध्यभारत में भी सूरज आग उगल रहा है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में आगामी दो दिन के लिए गर्मी और बढ़ने की चेतावनी दी है।
इस बीच मंगलवार को 'नौतपा' के चौथे दिन गर्मी से राहत दिलाने के लिए भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कुछ ऐसा काम किया कि लोगो के चहरे खिल उठे।
दरअसल रमेश मेंदोला ने तेज गर्मी से परेशान यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पने समर्थकों के साथ मिलकर एक छोटी सी कोशिश की। उन्होंने कुलकर्णी नगर चौराहे पर सिटी बस में यात्रा करने वाले लोगों को छाछ बांट कर गर्मी से निजात दिलाने का प्रयास किया। इस दौरान बीजेपी विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की है।
इंदौर विधायक रमेश मेंदोला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'सूरज अब हमारे इंदौर में भी आग बरसा रहा है। सूरज के इस तीखे तेवर से परेशान लोगों को राहत देने के लिए आज अपने साथियों के साथ मिलकर एक छोटी सी कोशिश की। कुलकर्णी नगर चौराहे पर और सिटी बस में सफर करने वाले लोगों को ठंडाई और छाछ वितरित की।
ज्ञात हो कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित 46 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार , प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तरी भाग भी बेहद गर्म है। आगामी सप्ताह में भी यही स्थिति बनी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें