केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीते रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस आम चुनाव में लोगों को कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच किसी एक को चुनना होगा।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे हैं, जो देश का तापमान बढ़ते ही छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने पिछले 23 साल से कोई छुट्टी नहीं ली है और हर साल की दीवाली भी सीमा पर जवानों के साथ मनाते हैं।
समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर और सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ में एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए थे, जबकि मोदीजी अत्यंत पिछड़े वर्ग के एक गरीब चाय बेचने वाले के घर पैदा हुए थे।
इसके साथ अमित शाह ने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन 12 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न घोटालों में शामिल नेताओं का एक समूह है, जबकि मोदी का बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में 23 साल का पूरा राजनीतिक करियर बेदाग है।
केंद्रीय मंत्री शाह ने दावा किया कि इंडिया गुट में एकजुट नेतृत्व का अभाव है और इसके प्रमुख लोग एक-एक साल के प्रधानमंत्रित्व की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऐसी व्यवस्था कभी भी पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंकवाद को हराने में सक्षम और मजबूत सरकार नहीं दे सकती।"
अमित शाह ने पाकिस्तान के परमाणु बमों से डरने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और कहा, "एनडीए सरकार, जिसने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर दावा करेगी, जो हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।"
भाजपा नेता शाह ने आत्मविश्वास से कहा कि एनडीए पहले ही लोकसभा चुनाव में 270 से अधिक सीटें हासिल कर चुका है। उन्होंने लालूजी की पार्टी और राहुल बाबा की संभावनाओं को खारिज करते हुए उन्हें न्यूनतम सीटें मिलने की भविष्यवाणी की।
अमित शाह ने 4 जून को एनडीए की '400 पार' जीत की भविष्यवाणी की, जिससे मोदी का दोबारा चुनाव सुनिश्चित होगा।
एक टिप्पणी भेजें