Lok Sabha Elections 2024: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बिहार में लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बुलेट ट्रेन गुजरात में चलने वाली है. लेकिन उसकी कहानी बिहार में बताकर लोग अपना सीना ठोक रहे हैं.
प्रशांत किशोर पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और बिहार के लोगों के पलायन, शिक्षा, रोजगार, पानी, बिजली और विकास जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनता से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में उनके संवाद का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि बुलेट ट्रेन गुजरात में चलने वाली है. लेकिन उसकी कहानी बिहार में बताकर लोग अपना सीना ठोक रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा बुलेट ट्रेन बनाने का खर्च 1 लाख करोड़ रुपए है और इसे चलाने में कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन जो 1 लाख करोड़ का कर्ज लिया गया है वो बिहार के लोगों पर भी कर्ज है. लेकिन बिहार को एक पैसेंजर ट्रेन तक नहीं दिया जा रहा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको एक पैसेंजर ट्रेन तक नहीं दिया जा रहा. लेकिन गुजरात का आदमी बुलेट ट्रेन की सवारी करेगा. जन सुराज के संयोजक ने कहा कि मोदी जी वहीं है. मोदी गुजरात और बिहार दोनों के पीएम हैं. गुजरात के लोग पीएम से काम करने की मांग करते हैं. लेकिन बिहार के लोग पीएम से कुछ नहीं मांगते. यहां के लोगों का मानना है पांच किलो अनाज मिल ही रहा है और राम मंदिर बन ही गया है और क्या चाहिए. पीके ने कहा कि पीएम मोदी ने कोलकाता में मेट्रो का उद्घाटन किया और अरुणाचल प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपए के योजनाओं का एलान किया. लेकिन बिहार को कुछ नहीं दिया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब बिहार आते हैं तो लालू के जंगलराज का भय दिखाकर लोगों से वोट मांगते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा पीएम मोदी भी अब बिहार के लोगों को समझ चुके हैं. इसलिए पांच किलो अनाज देकर हमेशा वोट लेने की बात करते रहते हैं. पीके ने कहा कि गुजरात से बीजेपी के 26 सांसद जीते हैं और हर चौथे दिन मोदी गुजरात का दौरा करते हैं, लेकिन बिहार के लोगों ने 39 सांसद को उनके दिए और हमें कोई नहीं पूछ रहा.
एक टिप्पणी भेजें