लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक रैली में लोगों से बीजेपी (BJP) को वोट देने की बात कही. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बुधवार को मुर्शिदाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब उन्होंने ये बात कही.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'इस बार 400 पार नहीं होगा, अब तक पीएम मोदी के हाथ से 100 सीटें जा चुकी हैं. कांग्रेस और सीपीएम को जिताना जरूरी है, अगर कांग्रेस और सीपीएम नहीं जीती तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी. टीएमसी को वोट देने से अच्छा है कि आप भाजपा को वोट दें इसलिए टीएमसी, बीजेपी को नहीं कांग्रेस को वोट दें.'
ममता बनर्जी के खिलाफ बोलते रहे हैं चौधरी
अधीर रंजन चौधरी इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी टीएमसी के खिलाफ बोलते रहे हैं. टीएमसी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं. हालांकि, बंगाल में टीएमसी अकेले चुनाव लड़ रही है. अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में पुलिसकर्मियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया है.
मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग राजीव कुमार को पत्र लिखकर पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से पुलिसकर्मियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के कथित उत्पीड़न के मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
चौधरी ने अपने दो पेज के पत्र में आरोप लगाया कि बहरामपुर में दो पुलिस अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से उन्हें झूठे व मनगढंत आरोपों में फंसा रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाने का लगाया आरोप
उन्होंने पत्र में कहा, 'यह पत्र लिखकर मैं आपका ध्यान पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने के इरादे से कांग्रेस से जुड़े व्यक्तियों को झूठे और मनगढ़ंत आरोपों में फंसाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कानून के दुरुपयोग की ओर दिलाना चाहता हूं. आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं.'
लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है.
एक टिप्पणी भेजें