दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच की सिफारिश करने के बाद अब इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि LG साहब भाजपा के एजेंट हैं. CM केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. भाजपा के इशारे पर CM केजरीवाल के खिलाफ एक और षड्यंत्र रचा गया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है. हार के डर से भाजपा बौखला गई है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने ये साजिश की थी.
एक टिप्पणी भेजें