- KTM 200 Duke के दो नए कलर तैयार, 8 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 17 मई 2024

KTM 200 Duke के दो नए कलर तैयार, 8 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

 


KTM 200 Duke new colours launch soon details in hindi: KTM का नाम आते ही हमें हाई स्पीड और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ध्यान आते हैं। अब कंपनी ने यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर अपने दो नए कलर Electronic Orange और Dark Galvano लाने का प्लान बनाया है।

अगले कुछ दिन में यह दोनों कलर ऑफिशियल लॉन्च कर दिए जाएंगे। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार KTM 200 Duke के इंजन, पावर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। यह हाई स्पीड बाइक है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 8.51 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

KTM 200 Duke का इंजन और पावर

केटीएम अपनी इस बाइक में 199.5 cc का धाकड़ इंजन दे रहा है। कंपनी का दावा है कि सड़क पर चलते हुए यह बाइक 34.5 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 159 kg का वजन मिलता है, जिससे इसे चलाना आसान है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें आरामदायक सीट डिजाइन और लंबी दूरी के सफर के लिए 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 822 mm की है, जिससे इसे खराब रास्तों पर कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती।

KTM 200 Duke में मिलते हैं ये धाकड़ फीचर्स

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
  • KTM 200 Duke स्ट्रीट बाइक है, इसमें 1 वेरिएंट और तीन कलर हैं।
  • हाई स्पीड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है।
  • यह बाइक शुरुआती कीमत 1.96 लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है।
  • बाजार में इसकी टक्कर TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 से होती है।
  • दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • इंजन 24.67 bhp की पावर और 19.3 Nm का टॉर्क देता है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...