KTM 200 Duke new colours launch soon details in hindi: KTM का नाम आते ही हमें हाई स्पीड और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ध्यान आते हैं। अब कंपनी ने यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर अपने दो नए कलर Electronic Orange और Dark Galvano लाने का प्लान बनाया है।
-
KTM 200 Duke का इंजन और पावर
केटीएम अपनी इस बाइक में 199.5 cc का धाकड़ इंजन दे रहा है। कंपनी का दावा है कि सड़क पर चलते हुए यह बाइक 34.5 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 159 kg का वजन मिलता है, जिससे इसे चलाना आसान है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें आरामदायक सीट डिजाइन और लंबी दूरी के सफर के लिए 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 822 mm की है, जिससे इसे खराब रास्तों पर कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती।
KTM 200 Duke में मिलते हैं ये धाकड़ फीचर्स
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें