घर में नया ब्रॉडबैंड लगाने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि Reliance Jio का ये प्लान आपके लिए बहुत खास है क्योंकि जियो के इस Wifi प्लान में 1 महीने तक FREE में सुपरफास्ट इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दी जा रही है।
-
जियो के इस प्लान की कीमत महीने के हिसाब से 399 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का बेनिफिट भी दिया जाता है।
JioFiber का 4788 रुपये वाला प्लान
4788 रुपये वाले Jio Broadband Plan के साथ कॉलिंग और डेटा तो अनलिमिटेड मिलेगा। रिलायंस जियो फाइबर के इस अर्फोडेबल प्लान में आपको 30Mbps स्पीड मिलेगी। इस प्लान की खासियत इसमें मिलने वाली एक्स्ट्रा 30 डेज वैलिडिटी है।
ये प्लान 360+30 डेज की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर महीने के हिसाब से जियो के इस प्लान की कीमत का हिसाब लगाया जाएं तो इस प्लान की कीमत 399 रुपये पड़ती है। वहीं JioFiber के छमाही प्लान की शुरुआत 2,394 रुपये से होती है, जिसकी वैधता 6 महीने की है। इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिलेट डाटा मिलता है।
तो अगर आप JioFiber को लगवाना चाहते हैं तो आप से 1500 रुपये इंस्टालेशन के लिए लिए जाएंगे, जो WiFi डिवाइस की सिक्योरिटी के तौर पर जमा किये जाते हैं। जब आप इस डिवाइस को वापस करेंगे तो आपको ये पैसे वापस मिल जाएंगे।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें