सनराइजर्स हैदराबाद के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने शुक्रवार को कहा कि 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम आल राउंडर की तुलना में गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा दुस्वप्न साबित हुआ है।
इन्पैक्ट प्लेयर रूल से गेंदबाज हुए हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
शाहबाज ने 'पीटीआई वीडियो' से कहा,'अब प्रत्येक टीम के पास कुल नौ बल्लेबाज (एक ऑल राउंडर और आठ बल्लेबाज) हो गये हैं। साथ ही टीम ऐसा खिलाड़ी चाहती हैं जो पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगा सके और अंत तक इसी लय को जारी रखे। 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम ने ऑलराउंडर की तुलना में गेंदबाजों को ज्यादा प्रभावित किया है क्योंकि यह बल्लेबाजों को स्वच्छंद बल्लेबाजी करने की आजादी देता है।'
पिछले सत्र में सही तरीके से नहीं हुआ था इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल
शाहबाज का कहना है कि आईपीएल में जब इस नियम ने शुरूआत की तो पिछले सत्र में टीमों को 'इम्पैक्ट' खिलाड़ी नियम को इस्तेमाल करने का तरीका समझ नहीं आया था। पिछले सत्र में इसके इस्तेमाल के बारे में ज्यादा पता नहीं था। अब ऑलराउंडर की भूमिका कम हो गयी है जिसका मतलब है कि उन्हें पहले की तरह गेंदबाजी करने का नहीं मिल रहा है, उन्हें गेंदबाजी करने का कम मौका मिल रहा है। काफी ऑलराउंडर इसका सामना कर रहे हैं। अब उन्हें सिर्फ एक या दो ओवर ही गेंदबाजी करने को मिलती है जबकि पहले वे चार ओवर फेंक लिया करते थे। यह सच है। हर किसी को यह दिख रहा है। मैच में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज तेजी से कम हुए हैं।'
एक टिप्पणी भेजें