IPL 2024 Record: आईपीएल 2024 को याद रखने के कई कारण हो सकते हैं। आप चाहे तो इस सीजन को गौतम गंभीर की शानदार मेंटॉरशिप के लिए, श्रेयस अय्यर की लाजवाब कप्तानी के लिए, अभिषेक और हेड की धुआंधार बैटिंग के लिए या फिर पहली बार रोहित और धोनी का बतौर खिलाड़ी के तौर पर खेलने के लिए इसे रख सकते हैं।
विराट बने पहले IPL में 8 हजारी
आईपीएल 2024 का याद रखने का पहला बड़ा कारण हैं विराट कोहली, जिन्होंने इस सीजन अपने आईपीएल करियर का 8,000 रन पूरा किया। वह आईपीएल में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने यह उपलब्धि एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल की।
हैदराबाद ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने न केवल आईपीएल का बल्कि टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने 287 रन का रिकॉर्डतोड़ टोटल खड़ा किया। इस बड़े टोटल में सबसे बड़ा योगदान ट्रेविस हेड का रहा जिन्होंने इस सीजन की सबसे तेज सेंचुरी लगाई। उन्होंने 41 गेंद में 102 रन जबकि क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली।
पंजाब ने किया सबसे सफल रन चेज
पंजाब किंग्स की टीम भले ही इस सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई, लेकिन इस टीम ने टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 262 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन की पारी खेली।
युजवेंद्र चहल ने पूरे किए 200 विकेट
राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं वह इस टूर्नामेंट में 200 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बने। चहल के नाम 160 मैच में 205 विकेट हो चुके हैं।
एक टी20 मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड
आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सर्वाधिक रन बने। इस मैच में कुल 549 रन बने। इस मैच में हैदराबाद ने 287 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी ने 262 रन बनाए।
पंजाब ने लगाए मैच में सबसे ज्याद छक्के
पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ सबसे बड़े रन चेज में एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में पंजाब ने 24 छक्के लगाए थे।
इस सीजन में लगे सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 2024 का यह सीजन सबसे विस्फोटक रहा और 17 साल के आईपीएल इतिहास इस सीजन सर्वाधिक 1,251 छक्के लगे।
सबसे ज्यादा शतक वाला सीजन
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा शतक लगे। इस सीजन विराट के रिकॉर्ड 8वें शतक सहित कुल 14 शतक बने। यह पहला सीजन था जब एक सीजन में इतने शतक बने।
41 बार 250 प्लस का स्कोर बना
इंपैक्ट प्लेयर रुल के प्रभाव की बात करें या फिर माइंडसेट बदलने की इस बार सबसे ज्यादा बार 250 प्लस स्कोर बने। इस सीजन 41 बार 250 प्लस का स्कोर बना।
आरसीबी के बॉटम से प्लेऑफ का सफर
आरसीबी के कमबैक के लिए भी यह सीजन याद किया जाएगा। आरसीबी शुरुआत के 8 मैच में से केवल 1 मुकाबला जीती थी और प्वाइंट्स टेबल में बॉटम पर थी। लेकिन उसके बाद आरसीबी ने इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी वापसी की और लगातार 6 मुकाबला जीतकर प्लेऑफ तक का सफर तय किया।
एक टिप्पणी भेजें