कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में जमकर धमाल मचा रही है। ये टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। आईपीएल -2024 में इस टीम की सफलता का एक बड़ा कारण सुनील नरेन का शानदार खेल है।
नरेन ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा रखा। आलम ये है कि इस साल जितना बल्लेबाज उनसे डर रहे हैं उससे ज्यादा गेंदबाज नरेन से कांप रहे हैं क्योंकि वह खूंखार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन इस सीजन भी नरेन के अंदर एक चीज नहीं बदली है और वो हैं उनका हंसना मना है वाला अंदाज।
हालात चाहे जैसे हों नरेन के चेहरे पर हंसी नहीं आती। चाहे टीम जीत रही हो या हार रही हो, नरेन का प्रदर्शन अच्छा हो या खराब हो। उनके चेहरे के हाव भाव एक जैसे ही रहते हैं। उनके चेहरे पर कभी हंसी दिखाई नहीं देती। वह एक ही भाव चेहरे पर रखते हैं जो काफी गंभीर होता है। अब उनकी टीम के साथियों ने नरेन के भाव हीन चेहरे को लेकर अपनी बात रखी है।
वीडियो में किया खुलासा
आईपीएल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने नरेन के न हंसने और बिना हाव-भाव चेहरे को लेकर अपनी बात रखी है। नरेन के साथ इस सीजन केकेआर के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले फिल सॉल्ट ने कहा है, "वह काफी पहुंचे हुए हैं। काफी चिल्ल रहते हैं। वह क्रिकेट को पसंद करते हैं। वह एक खिलाड़ी में दो हैं।"
वेस्टइंडीज के ही आंद्रे रसेल ने नरेन के साथ काफी समय बिताया है। वह नेशनल टीम में भी उनके साथ थे और कोलकाता टीम में भी उनके साथ हैं। रसेल ने नरेन को लेकर कहा, "वह 500 मैच खेल चुके हैं। जब आप काफी सारे मैच खेलते हैं तो काफी जल्दी उत्साहित नहीं होते हैं।"
हंसते भी हैं नरेन
भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे और इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अंगकृष रघुवंशी ने हालांकि एक खुलासा किया जो सॉल्ट और रसेल की बात से अलग था। रघुवंशी ने कहा कि नरेन डगआउट में काफी हंसते हैं। उन्होंने कहा, "वह डगआउट में काफी हंसते हैं। काफी जोक्स सुनाते हैं। मुझे लगता है कि ये (बिना हाव-भाव) उनका गेम फेस है। वह टीम के लीजेंड हैं।
केकेआर का धमाल
केकेआर की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसने अभी तक 11 मैच खेले हैं और आठ जीत, तीन हार उसके हिस्से आई है। कोलकाता ने रविवार को ही लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। इस मैच में भी नरेन ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 39 गेंदों पर छह चौके और सात छक्के मारे थे।
IPL 2024: 'ये काम तो माही भाई भी नहीं सिखा सकते', हार्दिक पांड्या ने MS Dhoni की काबिलियत पर उठा दिए सवाल!
एक टिप्पणी भेजें