प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सुबह सफाई व्यवस्था के साथ साथ जानकी नगर एवं स्नेह नगर गार्डन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा भी की गई।
आयुक्त वर्मा द्वारा गार्डन निरीक्षण के साथ-साथ गार्डन में स्थित ग्रीन वेस्ट से बनने वाले कंपोजिट खाद एवं वाटर रिचार्जिंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। जानकी नगर में सोलर लाइट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा स्नेह नगर में गार्डन निरीक्षण के दौरान नागरिकों से चर्चा में गार्डन दरोगा के नहीं आने की जानकारी मिलने पर दरोगा संतोष के 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा चौकीदार विक्रांत को फटकार लगाई गई।
आयुक्त वर्मा द्वारा गार्डन में बने शौचालय की नियमित साफ सफाई करने, गार्डन में मिट्टी डालकर समतल करने एवं गार्डन में पड़े सीएनडी वेस्ट को हटाने, गार्डन के बाउंड्री वॉल बनाने एवं पेवर ब्लॉकों को रिपेयर करने के निर्देश भी दिए गए।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा हाथीपाला पुल का निरीक्षण किया गया, तथा आयुक्त द्वारा वर्षा काल के पूर्व हाथीपाला पुल निर्माण का कार्य पूर्ण करने के साथ ही एप्रोच रोड को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान झोन क्रमांक 3 के पोलो ग्राउंड एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने एवं कचरा गंदगी पाए जाने पर क्षेत्रीय सीएसआई राम लावंशी एवं दरोगा संजय टॉक का पांच-पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 4 बादल का भट्टा पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बादल का भट्टा क्षेत्र में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर क्षेत्रीय दरोगा शिवम करोसिया का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
एक टिप्पणी भेजें