- Gorakhpur News: फस्र्ट टाइम वोर्टस वोट के लिए है एक्साइटेड | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 22 मई 2024

Gorakhpur News: फस्र्ट टाइम वोर्टस वोट के लिए है एक्साइटेड


  ऐसे में इस बार चुनाव में पहली बार वोट डालने के लिए शहर के यंगस्टर्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.गोरखपुरराईट्स ने अभी से अपना पूरा शेड्यूल अभी से तैयार कर लिया है.

शहर के यूथ अपने पहले वोट के लिए इस कदर एक्साइटेड हैं कि किसी ने मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालने का प्लान किया है तो कोई किसी ने मुंह मीठा करके पोलिंग बूथ पर जाने के सोचा है. कुछ यूथ पसंदीदा पार्टी को वोट देने के बाद अभी से अपने फ्रेंड्स के साथ सेल्फी और फोटो खिचवाने के लिए बेकरार है. गोरखपुर में इलेक्शन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं, सिटी के यूथ अपने पहले वोट करने का अभी से इंतजार कर रहे है.
-हैजटैग फस्र्ट वोट करेगा ट्रेंड
सिटी के यूथ्स का मानना है कि उनका वोट सोशल मीडिया पर वोंिटंग पर सेल्फी पोस्ट किए बिना अधूरा होगा. इसलिए यूथ्स ने सेल्फी प्वाइंट्स पर फोटो क्लिक कराने का प्लान किया है. कई यूथ्स की प्लानिंग अपने ग्रुप के बेस्ट सेल्फी लेने की है, जिससे उनके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट मिलें.
-ऑफर भी कर रहे अट्रैक्ट
हाल ही में वोट के निशान देकर कंज्यूमर को प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं जो यूथ्स को वोटिंग के लिए अवेयर और मोटिवेट कर रहा है.
-चाय पर भी हो रही चर्चा
वैसे तो गर्मी में लोगों को कोल्ड ड्रिंक और आर्ईसक्रीम जैसी चीजें भाती है. लेकिन चुनाव में भीषण गर्मी के बाद भी चाय पर चर्चा की बात ही अलग है, जो यूथ को भी खूब भा रही है. सिटी के यूथ्स इस दिनों चाय पर खूब चर्चा कर रहे हैं. अपने-अपने पंसदीदा पॉलिटिकल पार्टी के मुद्दे को लेकर यूथ्स को बहस करना देख राजनीति में उनकी दिलचस्पी को बखूबी पेश कर रहा है.
-वोट देने के लिए तय करेंगे सफर
बिलंदपुर मे रहने वाली मुस्कान ने बताया कि उनका घर देवरिया में है, इसलिए उन्होंने एकदम सुबह-सुबह ही घर से निकलेंगी, क्योंकि उनका ये पहला वोट ह,ै जिसे वो मिस नहीं कर सकती.
-हर हाल में करेंगे वोट
गोरखपुर जिले में लोकसभा चुनाव में नए यंगस्टर्स वोटर्स पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गोरखपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर कुल 42.67 लाख वोटर हैं. इस बार 18 से 19 वर्ष आयु के 32459 वोटर है. सबसे अधिक सिटी एरिया में जबकि सबसे कम सहजनवां एरिया में हैं. ये ऐसे वोटर हैं, जो पहली बार अपना नेता चुनेंगे. पहली बार वोटर बनने वालों का कहना है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, वे हर हाल में वोट करेंगे. साथ ही 18 से 35 वर्ष के करीब 16 लाख वोटर हैं. इसमें सर्वाधिक 20 से 29 आयु वर्ग के यंगस्टर हैं.
-यंगस्र्टस करेंगे प्रत्याशी के भविष्य का निश्चय
आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो यंगस्टर वोटर ही प्रत्याशी की जीत व हार तय करेंगे. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी इस वर्ग के वोटर्स पर निगाह जमाएंगे. यह वर्ग बीते पांच साल के पक्ष-विपक्ष के कामकाज और देश व खुद के भविष्य को देखते हुए वोट करता है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से यंगस्टर वोटर्स का झुकाव राजनीति की ओर काफी बढ़ा है.
-2000 और 2001 वाले बनेंगे फस्र्ट वोटर
हर विधानसभा में भी यंगस्टर वोटर्स की अच्छी आबादी है. वे वोटर खुद तो वोट डालते ही हैं. अन्य लोगो को भी वोट के लिए प्रेरित करते हैं. वर्ष 2000 और 2001 में पैदा हुए लोग पहली बार इस लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. ऐसे वोटर्स की संख्या में जिले में एक बड़ी संख्या में है, जो पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.
विधानसभा 80 से 89 वर्ष 90 से 99 वर्ष 100 से 109 वर्ष
320 कैंपियरगंज 6476 1279 30
321 पिपराइच 6743 1281 04
323 गोरखपुर अर्बन 5886 613 01
324 गोरखपुर रूरल 6003 1000 00
324 सहजनवां 6154 1025 03
325 खजनी 7001 1045 06
326 चौरी चौरा 5842 1172 27
327 बांसगांव 6678 1445 52
328 चिल्लूपार 6200 883 00
कुल योग 56983 9743 123
मेरा ये पहला वोट है इसलिए मुझे बहुत ही स्पेशल फील हो रहा है. मैं और मेरा ग्रुप अपने वोट के लिए बहुत एक्साइटेड है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...