दोपहर बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज भेज दिया गया.
एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि कुसम्ही बाजार के रुद्रापुर में रहने वाले पंकज जायसवाल पर जालसाजी कर 53 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा खोराबार क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों ने दर्ज कराया था.
तीन दिन पहले पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी. रुद्रापुर के रहने वाले पंकज के विरुद्ध चौरी चौरा थाने में भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज है, इस मुकदमे में उसने अरेस्ट स्टे लेने के बाद पुलिस को गुमराह करके पीडि़त के विरुद्ध एम्स थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज करा दिया था. पीडि़त की शिकायत पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही एम्स थाने के एसएसआइ रहे अश्वनी त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया था.
एक टिप्पणी भेजें