Maneka Gandhi On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी की नेता और सुल्तानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी मेनका गांधी ने पीलीभीत से संसद सदस्य और अपने बेटे वरुण गांधी के फ्यूचर के बारे में बात की है.
मेनका गांधी ने कहा, वरुण गांधी का भविष्य उज्जवल है.. इसी पार्टी (BJP) में.. लोग गलतफहमी में रहते हैं कि सिर्फ सांसद ही पार्टी होते हैं. लेकिन, पार्टी में करोड़ों लोग होते हैं. उनमें से 200-300 ही तो सांसद होते हैं या 400... उसके अलावा भी तो पार्टी में लोग होते हैं, जो लोग पार्टी को चलाते हैं वो अक्सर संसद में नहीं जाते हैं. वहीं वरुण गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.
वरुण गांधी पर मेनका गांधी का बयान
बीजेपी ने इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. जिसके बाद से ही वरुण गांधी को लेकर कई तरह के कयास लग रहे थे. पहले कहा जा रहा था कि वरुण सपा में शामिल हो सकते हैं या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टिकट कटने के बाद से वरुण गांधी दिखाई नहीं दे रहे है और न ही उनका कोई बयान सामने आया है.
वरुण गांधी ने चुनाव प्रचार से भी दूसरी बनाई हुई है. वो बीजेपी के मंच पर भी नहीं दिख रहे हैं और न ही उन्होंने सुल्तानपुर में अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार किया है. इससे पहले मेनका गांधी कह चुकी है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वो आराम कर रहे हैं. वहीं चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा था कि मैं अपना चुनाव प्रबंधन देख सकती हैं.
बता दें कि मेनका गांधी यूपी की सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ रही है. यहां पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद से हैं. वहीं बसपा की ओर से उदराज वर्मा चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.
एक टिप्पणी भेजें