Kapil Mishra on Arvind Kejriwal Plea: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि अब खत्म होने को है। 2 जून को दोबारा सीएम केजरीवाल को जेल जाना है। हालांकि इस बीच उन्होंने इस अवधि को 7 दिन बढ़ाए जाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है।
-
सुप्रीम कोर्ट ने तो सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। हालांकि इस बीच उनकी याचिका को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन पर हमलावर है। बीजेपी के तमाम नेता घेरते हुए उन्हें कह रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान तो वह एकदम ठीक थे। अब जब दोबारा जेल जाने का समय आया तब वह बीमारी का हवाला दे रहे हैं।
कपिल मिश्रा का हमला
BJP नेता कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल की याचिका पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जेल जाने से बचने के लिए केजरीवाल ने प्लान तैयार किया है।
कपिल मिश्रा ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "खबर पक्की है। कल रात प्लान बनाया गया है: रोज चुनाव प्रचार और जेल जाने से पहले बीमार। केजरीवाल जी चुनाव प्रचार करते हुए बेहोश होने, कमजोरी, बीमारी जैसा कुछ तमाशा करने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट से झूठी सहानुभूति लेने की तैयारी है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से खिलवाड़ का ये इरादा क्या सफल होगा?"
2 जून को करना है CM केजरीवाल को सरेंडर
बता दें, दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए सीएम केजरीवाल को 10 मई से 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें 2 जून तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया था। अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने अपनी अर्जी में कहा है कि अभी PET-CT स्कैन के साथ कई दूसरे टेस्ट करवाने हैं। इसके लिए उन्हें थोड़ा वक्त और चाहिए।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें