उत्तराखंड के सीएम और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक पुष्कर सिंह धामी तेलंगाना में चुनावी दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद से भाजपा उम्मीदवार किशन रेड्डी के पक्ष में आयोजित युवा सम्मेलन में हिस्सा लिया।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवा सम्मेलन में कहा कि बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में लैंड जिहाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किया है। धामी ने कहा कि मोदी जी ने बीते 10 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को पंख देने का कार्य किया है, आज हमारा भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया मिशन, और स्टार्टअप इंडिया जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आज लाखों युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि देश का युवा विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है।
धामी ने महबूबाबाद के बजेपी प्रत्याशी प्रो.अजमीरा सीताराम नाइक जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि यह यूसीसी की गंगा जो उत्तराखंड से निकली है, जिसकी उत्तराखंड से शुरुआत हुई है, वह पूरे देश में बहेगी। धामी कहा कि हमने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया है, लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जैसे फैसले लिए हैं। एक तरफ, पीएम मोदी देश जोड़ने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस देश को तोड़ने की बात कर रही है। कांग्रेस पार्टी देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का कार्य कर रही है। कांग्रेस वाले देशद्रोह की भाषा बोल रहें है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत की जनता कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर देगी।
एक टिप्पणी भेजें