- मथुरा-काशी में बनेगा मंदिर, भारत का होगा पीओके; CM हिमंत ने बताया 400 सीटें जीतकर क्या-क्या करेगी BJP | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 23 मई 2024

मथुरा-काशी में बनेगा मंदिर, भारत का होगा पीओके; CM हिमंत ने बताया 400 सीटें जीतकर क्या-क्या करेगी BJP


 Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, साथ ही NDA के लिए 400+ का टारगेट सेट किया गया है। भाजपा के कई दिग्गज ये दावा भी कर रहे हैं कि उनकी पार्टी निश्चित तौर पर 400 प्लस सीटों पर जीत हासिल करेगी।

हालांकि ये दावे हकीकत बनते हैं या नहीं, ये तो आगामी 4 जून को ही पता चलेगा। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने काशी और मथुरा में मंदिर बनवाने की बात कही है और इसके लिए 400 सीटों पर जीत दिलाने की शर्त रखी है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने काशी-मथुरा पर किया बड़ा दावा

ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि मामलों के समाधान के लिए भाजपा के संकल्प का जिक्र करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी अपने 400 प्लस के लक्ष्य को पूरा करती है तो यह मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मस्थान और वाराणसी में मस्जिद क स्थान पर मंदिर का निर्माण कराएगी। झारखंड के बोकारो में भाजपा उम्मीदवार ढुल्लो महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए, असम के सीएम ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटें जीतने पर पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं।

300 प्लस सीटें जीतकर बनाया राम मंदिर- हिमंत

उन्होंने कहा कि '2019 में 300 सीटें हासिल करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया कि अयोध्या में राम मंदिर बने, जिससे हिंदुओं का दिल जीत सके। हमने राम लला को अस्थायी तंबू से मुक्त किया। हमने अयोध्या में राम लला की भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' का आयोजन किया, जब आपने हमें 300 सीटें दीं, तो पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती राज्य में शांति बहाल की, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का अंत किया। सरमा ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं मुस्लिम बहुल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सीएए के माध्यम से नागरिकता दी जाएगी। असम के सीएम ने 400 प्लस जीतने पर भाजपा के प्लान का जिक्र किया।

काशी और मथुरा में मंदिर बनाने का किया दावा

4 जून को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सत्ता में वापस लाने की अपील करते हुए असम के सीएम ने कहा, 'मोदी जी को 400 सीटें दें, हम मथुरा और काशी में मंदिर बनाएंगे।' उन्होंने कहा कि 'हमारा काम अभी भी अधूरा है। आज भी, कृष्ण जन्मभूमि पर, एक शाही ईदगाह है। ज्ञानवापी मंदिर के स्थान पर, एक ज्ञानवापी मस्जिद है। मोदी जी को 400 सीट दीजिए, हमें कृष्ण की जन्मभूमि भी बनानी है और ज्ञानवापी मंदिर भी बनाना है। पीएम मोदी को 400 सीटें दें, क्योंकि हमें कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर बनाने के अपने अधूरे कार्यों को पूरा करना है।

'400 सीटें जीतकर पीओके को वापस भारत में लाएंगे'

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा, 'कश्मीर के दो हिस्से हैं, एक जो पाकिस्तान के पास है और दूसरा जो भारत के पास है। मोदी जी को 400 सीटें दें और देखें कि हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस ले सकें और कश्मीर भारत को वापस मिलेगा। वह (पीएम मोदी) भारत को 'विश्वगुरु' और दुनिया की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था भी बनाएंगे।'

CM हिमंत ने कांग्रेस और जेएमएम पर किया कटाक्ष

कांग्रेस, जेएमएम और इंडिया ब्लॉक पर कटाक्ष करते हुए सरमा ने दावा किया कि विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में लौटने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वे एनडीए को 400 सीटें जीतते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस, जेएमएम और इंडिया ब्लॉक हमसे पूछते हैं कि पीएम मोदी 400 सीटें क्यों चाहते हैं। अगर हमें 300 सीटें मिलती हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है और अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। उनकी समस्या यह है कि क्यों मोदी जी 400 सीटें चाहते हैं, वे बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पीएम मोदी को 400 सीटें न मिलें।'

धर्मांतरण पर झामुमो नीत गठबंधन सरकार चुप: हिमंत

सीएम हिमंत ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर बुधवार को राज्य में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित रूप से कराये जा रहे धर्मांतरण पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य सरकार पर हिंदू अधिकारों की रक्षा के लिए कुछ नहीं करने का भी आरोप लगाया। सरमा ने बोकारो में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'झारखंड में ईसाई मिशनरी धर्मांतरण को लेकर सक्रिय हैं लेकिन वर्तमान सरकार इस पर चुप है। यह सरकार हिंदू अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि 'भ्रष्ट' गठबंधन बस तुष्टिकरण की राजनीति में लगा है।

भाजपा नेता ने दावा किया कि घुसपैठ से देश की जनसांख्यिकी बदल रही है। उन्होंने कहा, 'पहले असम, फिर पश्चिम बंगाल एवं बिहार और अब झारखंड में घुसपैठ होने लगी है। वे आदिवासी लड़कियों से शादी कर रहे हैं और बस रहे हैं। मैं झामुमो नेताओं से कहना चाहता हूं कि भले वे जो कहना चाहे, वे कहें, लेकिन यदि आप भारत में राजनीति करना चाहते हैं तो आपको जय श्री राम कहना होगा।'

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...