अमेरिका में कुछ ही महीनों में राष्ट्रपति चुनाव होना है। ऐसे में सभी उम्मीदवार जोर-शोर से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इन लोगों को समर्थन करने वाले भी खुलकर अपने विचार रख रहे हैं।
हालांकि, ट्रंप ने टेस्ला सीईओ को सलाहकार बनाने के फैसले को फिलहाल अंतिम रूप नहीं दिया है। वह इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मस्क सीमा, अर्थव्यवस्था और मतदान धोखाधड़ी को रोकने जैसे मामलों पर औपचारिक इनपुट कैसे दे सकते हैं।
फोन पर की बातचीत
मस्क और ट्रंप एक दूसरे के साथ गर्मजोशी के साथ बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लोगों ने एक दूसरे से एक महीने के अंदर कई बार फोन पर बात की है। इतना ही नहीं, मस्क और अरबपति निवेशक नेलसन पेल्ट्ज ने ट्रंप के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि कॉर्पोरेट अधिकारियों को राष्ट्रपति जो बाइडन का समर्थन नहीं करने के लिए कैसे मनाया जाए। कॉर्पोरेट अधिकारियों को बाइडन के समर्थन में नहीं जाने के लिए नबंवर में एक अभियान शुरू किया गया था।
बाइडन का विरोध किया
स्पेस एक्स के निर्माता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक ने सार्वजनिक रूप से बाइडन का विरोध किया है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन देंगे या मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को। हालांकि, मस्क ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को पैसा दान करने की कोई योजना नहीं है।
एक्स पर किया था पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने इस बात का एलान किया था। उन्होंने लिखा था, 'बस पूरी तरह से स्पष्ट होने के लिए आपको बता रहा हूं कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए किसी भी उम्मीदवार को पैसा दान नहीं कर रहा हूं।'
दो दिन पहले ट्रंप से मिले थे
बता दें, यह सफाई ऐसे समय में सामने आई थी, जब फ्लोरिडा में दो दिन पहले ही एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। एक रिपोर्ट में तीन लोगों के हवाले से बताया गया था कि अरबपति और कुछ अमीर रिपब्लिकन दानदाताओं ने रविवार को फ्लोरिडा के पाम बीच में डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक निजी मामले पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी। हालांकि, उस समय ट्रंप की ओर से मस्क की सोशल मीडिया टिप्पणियों का जवाब नहीं दिया गया था।
एक टिप्पणी भेजें