डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद दिल्ली की सियासत में भूचाल मचा हुआ है। मालीवाल विवाद पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति साफ की है।
-
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने खुलकर अपनी बातें रखीं। इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस नेता और मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राज्य सभा भेजने के लिए तीन सांसदों से सीट खाली करने के लिए कहा गया था? केजरीवाल ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ठीक इसका उल्टा हुआ था।
किसी सांसद को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा
उन्होंने कहा, "किसी सांसद को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था। उनको (सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी) मैंने जनवरी में ही राज्य सभा सीट ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।"
भाजपा की प्लांटेड स्टोरी
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल कांड की जड़ में राज्य सभा सीट होने जैसी बातों को भाजपा की प्लांटेड स्टोरी बताया।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें