मुरादाबाद। रामपुर निवासी व्यक्ति ने जिले के थाना मूंडापांडे पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन की शादी दो साल पहले मूंडापांडे क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी।
थाना पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद आज कब्रिस्तान से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसमें जलकर मरने की पुष्टि हुई। मामले में सोमवार को आरोपित पति सहित पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया।
रामपुर निवासी अख्तर ने बताया कि उसकी बहन शबाना की शादी दो साल पहले मूंडापांडे थाना क्षेत्र के समदाराम साहय मजरा खता निवासी मुबारक अली से हुई थी। शबाना के भाई अख्तर ने बताया कि बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते थे। बहन ने उनका विरोध किया तो सप्ताह भर पहले ससुरालवालों ने जलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने हमें बताया कि बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई।
अख्तर ने कहा कि मैं अपनी बहन का चेहरा देखना चाहता था, लेकिन उसके ससुराल वालों ने नहीं देखने दिया। इसके बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज हुई तो प्रशासन ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें जलकर मरने की पुष्टि हुई। भाई अख्तर की तहरीर के आधार पर मामले में सोमवार को पति सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
एक टिप्पणी भेजें