देश में कई ऐसे कथावाचक हैं जो कथाएं करते हैं. ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'. देवी चित्रलेखा कथावाचिका के साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं. वह अक्सर पॉडकास्ट शोज तथा इंटरव्यूज में जाकर अपना पक्ष भी सामने रखती हैं.
-
हाल ही में देवी चित्रलेखा एक शो में पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात पति से कब और कैसे हुई थी. देवी चित्रलेखा से जब पूछा गया आपकी मुलाकात पति से कैसे हुई तो उन्होंने बताया, 'हम लोग कथा के जरिए मिले थे. उनके जो माता-पिता थे, वो कथा में आते थे मगर मेरा कभी उनसे डायरेक्ट कॉन्टेक्ट नहीं था. वो मेरी कथा सुनते थे. जो मुझे बताया गया है कि उनके पिताजी की खास इच्छा थी कि हमारा बेटा है तो काश ऐसी ही कोई कन्या मिले. उनके परिवार के द्वारा मेरे परिवार तक बात आई थी कि हमारी ऐसी इच्छा (दोनों की शादी) है, यदि आपको उचित लगे तो.'
आगे उन्होंने कहा- मुझे भी ऐसा ही पार्टनर चाहिए था कि मेरी अभी तक जो यात्रा रही है, उसमें सपोर्ट करे तथा बाधा नहीं बने. 2013 में हमने एक अस्पताल खोला था तो मुझे यही लगता था जो भी हो वो मेरे साथ रहे. तो वो अपनी लाइफस्टाइल, परिवार छोड़ करके मेरा सपोर्ट करने आए. कह सकते हैं कि उन्होंने मुझे चुना कि तुम जहां पर हो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा. यह सब ईश्वर की कृपा से होता है.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें