शादी में डांस का चलन तो बहुत पुराना है लेकिन आजकल शादियों में डांस का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस वक्त एक शादी में डांस करती लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्टेज पर डांस कर रही है। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं। उनके आगे खड़ी होकर लड़की डांस कर रही है। लड़की का डांस देखकर कई लोग हूटिंग कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं लेकिन इसी बीच लड़की का मां स्टेज पर पहुंची।
डांस करती लड़की को देखकर उसकी मां स्टेज पर पहुंची और लड़की को तुरंत डांस करने से मना कर दिया। मां के रिएक्शन से ऐसा लग रहा है कि वह बेटी के डांस से खुश नहीं थीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आज तो पापा की परी को मां के गुस्से का सामना करना ही पड़ेगा। एक ने लिखा कि मां ने कहा नहीं लेकिन वह कहना चाह रही हैं कि ऐसा है बहुत हो गया, अब चल नीचे उतर। एक ने लिखा कि मम्मी का थप्पड़ ही सबसे बड़ी और कारगर दवाई होती है। एक अन्य ने लिखा कि बच्ची की मां ने कहा कि कि चल घर पर तेरा डांस निकालती हूं।
एक अन्य ने लिखा कि स्टेज पर लड़की के डांस का मतलब नहीं था, बच्ची की मां ने एकदम ठीक किया। एक ने लिखा कि आजकल की बच्चियों में शर्म है नहीं, मैं तो शर्म की वजह से घर में डांस नहीं कर पाती। एक अन्य ने लिखा कि आंटी ने एकदम सही किया, वहीं खींचकर एक थप्पड़ भी लगाना चाहिए था।
एक टिप्पणी भेजें