दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रविवार को अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
-
केजरीवाल ने सिंघवी से मुलाकात की तस्वीर 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सिंघवी की वजह से ही वह चुनाव प्रचार कर पा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, 'आज डॉ. सिंघवी को और उनकी टीम को धन्यवाद देने के लिए उनके आवास पर गया. उन्हीं की वजह से मैं आज चुनाव प्रचार कर पा रहा हूं. वह हमेशा हम सभी के लिए ताकत का स्रोत रहे हैं.'
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए, उन्हें धनशोधन के एक मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से अनुरोध किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 4 जून को वोटों की गिनती के एक दिन बाद 5 जून तक अंतरिम जमानत दे दी जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया था. लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें