- औंधे मुंह ग‍िरा सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी, न‍िवेशकों के ढाई लाख करोड़ म‍िनटों में स्‍वाहा | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 9 मई 2024

औंधे मुंह ग‍िरा सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी, न‍िवेशकों के ढाई लाख करोड़ म‍िनटों में स्‍वाहा


 Share Market Update: प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचे भारतीय शेयर बाजार में कुछ द‍िनों से ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स करीब 900 अंक तक नीचे चला गया.

इससे न‍िवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. एक द‍िन पहले शेयर बाजार में न‍िवेशकों की संपत्‍त‍ि 400 लाख करोड़ रुपये के पार थी, जो क‍ि गुरुवार को आई अचानक ग‍िरावट के बाद घटकर 398 लाख करोड़ के करीब रह गई. गुरुवार को शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड कई स्‍टॉक में ग‍िरावट के बाद न‍िवेशकों की संपत्‍त‍ि घटकर र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे आ गई. इस दौरान सेंसेक्‍स 781 अंक ग‍िरकर 72,685 अंक पर कारोबार करते देखा गया.

न‍िफ्टी 50, 200 अंक से भी ज्‍यादा नीचे आया

कारोबारी सत्र के दौरान सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट वाले शेयरों में एलएंडटी, एश‍ियन पेंट, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में देखी गई. इन कंपनियों के शेयर 5% से भी ज्‍यादा नीचे आ गए. दोपहर के समय एक बार सेंसेक्‍स 72,603 अंक तक ग‍िर गया. एक द‍िन पहले 73,466 अंक पर बंद होने वाला यह प्रमुख सूचकांक 73,499 अंक पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान न‍िफ्टी 50 भी 200 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 22,021 अंक के लेवल तक चला गया. बैंक न‍िफ्टी, फाइनेंस न‍िफ्टी और न‍िफ्टी 50 भी लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

इन शेयर की कीमत में आई ग‍िरावट
ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान ज‍िन शेयर में तेजी देखी जा रही है उनमें एसबीआई, टाटा मोटर्स, मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा, एचसीएल टेक्‍नोलॉजी, इंफोस‍िस और मारुत‍ि का शेयर रहा. एसबीआई में सबसे ज्‍यादा करीब 2 प्रत‍िशत की तेजी रही. बंबई शेयर बाजार (BSE) में आज के कारोबारी सत्र के दौरान 29 कंपनियों के शेयरों में 52 हफ्तों में सबसे कम गिरावट आई. वहीं, 137 कंपनियों के शेयर 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. 3,731 कंपनियों में से सिर्फ 1,158 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 2,413 कंपनियों के शेयर के भाव ग‍िरे. बाकी 160 कंपनियों के शेयर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.

ज्यादातर शेयर गिरकर लाल निशान में ट्रेड कर रहे
दलाल स्ट्रीट पर ज्यादातर शेयर गिरकर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी है. बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट आई. सबसे ज्यादा गिरावट तेल और गैस कंपनियों के शेयर में देखी गई. कार बनाने वाली कंपनियों के शेयर में आज बढ़त देखने को मिली. इन कंपनियों के शेयरों का इंडेक्स 740 अंक बढ़कर 51,882 पर पहुंच गया. इस गिरावट के कारण 251 कंपनियों के शेयर अपनी सबसे कम कीमत पर आ गए. लेकिन, इस गिरावट के बावजूद 189 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त बनाए रखी और हाई लेवल पर पहुंच गए.

विदेशी निवेशकों (FII) ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कुल 6,669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि भारतीय निवेशकों (domestic investors) ने 5,928.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के शुरुआती आंकड़ों के आधार पर है. कुल मिलाकर, मई में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में FIIs ने 15,863 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...