प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने से कौन रोक रहा है।
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ अबतक तीन मामले दर्ज
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को हासन के सांसद के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रज्ज्वल रेवन्ना के ऊपर अब महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ आठ मई को बंगलूरू में मामला दर्ज किया गया था। इस ममले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठ किया है।
प्रज्ज्वल रेवन्ना के साथ उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पहली एफआईआर उनके रसोइए के साथ छेड़छाड़ से संबंधित है। एचडी रेवन्ना फिलहाल बंगलूरू के सेंट्रल जेल में बंद हैं। दो मई को विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रज्ज्वल रेवन्ना राजनयिक पासपोर्ट के जरिए जर्मनी गए। इसके लिए उन्होंने राजनीतिक मंजूरी नहीं ली थी।
एक टिप्पणी भेजें