इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक दुगदा वाशरी फुटबाल मैदान में हुई. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो व संचालन राजद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोढन यादव ने किया.
छह मई को गिरिडीह लोकसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के नामांकन कार्यक्रम की तैयारी की चर्चा की गयी. कहा गया कि नामांकन कार्यक्रम में चंद्रपुरा प्रखंड से हजारों कार्यकर्ता बोकारो जायेंगे. साथ ही गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. प्रत्याशी श्री महतो ने कहा गठबंधन के लोग आपसी गिला-शिकवा भुला कर तन-मन से चुनाव की तैयारी में लग जाएं. राज्य से भाजपा को पूरी तरह से हटाने का मन जनता ने बना लिया है. बैठक में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, प्रखंड सचिव बालमुकुंद महतो, बिरू महतो, मो शमीद, पपलो मुखिया कार्तिक महतो, रंजीत हांसदा, पूर्व मुखिया गणेश दास, जगन्नाथ महतो, हीरालाल टुडू, सीपीआइ के हैदर अंसारी, सुंदर केवट, कांग्रेस नेता खुर्शीद आलम, राजद नेता जंग बहादुर यादव, हृदया देवी, वीरेंद्र यादव आदि थे.
एक टिप्पणी भेजें