सोमवार, 20 मई 2024
मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में बिजली मैकेनिक नजाकत (46) की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। कातिल वारदात के बाद कमरे का ताला बाहर से बंद कर फरार हो गया। पड़ोसी और परिजनों ने तलाश की तो शव कमरे में पड़ा मिला।
एक टिप्पणी भेजें