ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने गुरुवार (2 मई, 2024) को कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े एक्टर हैं और उनके सामने कोई कलाकार नहीं टिक सकता.
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, ''नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मुसलमानों को आरक्षण दिया गया. मुस्लिमों को आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया गया. तेलंगाना में जो मुस्लिमों को चार फीसदी आरक्षण दिया गया क्या वो दलितों और ओबीसी का हक लेकर दिया गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की जनता भी टीडीपी, बीजेपी और वो एक्टर (पवन कल्याण) वाली जन सेना को सबक सिखाएगी. दुनिया के सबसे बड़े एक्टर पीएम मोदी हैं. बॉलीवुड में पीएम मोदी काम करते तो सब एक्टरों को दुकान बंद कर देते.''
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 17 करोड़ मुसलमानों को घुसपैठिए बता दिया. कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती है. पीएम मोदी 2002 से नफरत फैला रहे हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''मुस्लिम महिलाएं बच्चे पैदा कर रही है. पीएम मोदी ने झूठ बोला, क्योंकि हमारा तो फर्टिलिटी दर नीचे गिरा है. कभी भी मुस्लिमों की आबादी हिंदुओं से ज्यादा नहीं होगी. पिछले दस साल में भारत के लोगों को क्या मिला, युवा बेरोजगार है. कब तक आप बीजेपी को इजाजत देंगे कि वो दो समुदाय के बीच नफरत फैलाए. इस मुल्क में कभी भी मुस्लिम वोट बैंक नहीं रहा.''
एक टिप्पणी भेजें