घर से बाहर निकला था मुश्किल
भावना ने बताया कि पाकिस्तान में घर से बाहर निकलना मुश्किल था। भावना ने बताया कि अगर कभी बाहर जाना होता था, तो बुर्का पहनकर ही निकल सकते थे। ऐसे नहीं निकलने दिया जाता था। वहां लड़कियां पढ़ भी नहीं पाती थीं। भावना ने बताया कि वहां हर प्रकार से प्रताड़ित होना पड़ता था। जबकि यहां व्यक्ति आजादी की जिदंगी जीता है। इसलिए भारत की नागरिकता मिलने पर वह बहुत खुशी महसूस कर रही है।
इन्हें मिली भारत की नागरिकता
नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए दिसंबर 2019 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के उद्देश्य से पारित किया गया था, जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत आए थे। जिसमें विशेष रूप से हिंदुओं, सिखों,जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है।
11 वीं कक्षा में पढ़ती है भावना
भावना कक्षा 11 वीं में पढ़ती है। उनका पढ़ाई के प्रति अधिक रूझान है। उनका कहना है कि अब में अच्छे से पढ़ाई कर सकूंगी। ट्यूशन भी जा सकूंगी और स्कूल भी जाउंगी। मैं अच्छे से पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े होना चाहती हूं।
एक टिप्पणी भेजें