मुरादाबाद, 20 मई। औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को थाना डिलारी क्षेत्र के ढकिया में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। एक लाख रुपये कीमत की नकली दवाईयां जब्त की गई हैं।
-
औषधि निरीक्षक मुकेश जैन और उर्मिला वर्मा ने बताया कि ढकिया क्षेत्र में गुड लाइफ नर्सिंग होम के बाहर बिना लाइसेंस के एक मेडिकल स्टोर चल रहा था। सोमवार को मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और यहां मौजूद सिहाली निवासी अशरफ से लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका। कार्रवाई के दौरान स्टोर पर भंडारित औषधियों में से तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए भेजा गया है। एक लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। दवाओं के कोई खरीद एवं विक्रय बिल भी मौके पर संचालक नहीं दिखा सका।
उन्होंने बताया कि दवाओं को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त औषधि अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं मे विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में दुकान संचालक के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया जायेगा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें