उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हापुड़ रोड स्थित मैक्स हॉस्पिटल मे हंगामा हुआ। सूचना के अनुसार मामला ऑपरेशन के दौरान युवक के शरीर में पट्टी छोड़ने का है। दूसरे हॉस्पिटल मे देखने पर युवक के शरीर से निकाली गई पट्टी वही हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
वही पत्रकारों को मामले की जानकारी देते हुए युवक बिलाल ने बताया की तकरीबन 1 महीने पहले मेरे बड़े भाई सलमान का हापुड़ रोड स्थित मैक्स हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया गया।डॉ रिजवान ने मेरे भाई का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने सलमान के शरीर मे पट्टी छोड़ दी थी।वहीं युवक ने बताया की लगभग 21 से 22 दिन बाद मेरे भाई के पेट में दर्द होने लगा था एवं उसमें से पस निकलने लगी।वही अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि पेट में कुछ रह चुका है।वहीं उन्होंने बताया कि अब हमने अपने भाई का ऑपरेशन मेडविन डॉ जमाल जेडी से कराया है।वही उन्होंने यह भी बताया की जब वह इस मामले में बात करने मैक्स हॉस्पिटल में डॉ रिजवान एवं डॉ फिरोज के पास गए तो वहां मौजूद डॉ रिजवान,डॉ फिरोज,डॉक्टर तैमूर साकिब, असर चौहान एवं अन्य ने बेहद बदतमीजी करी। वहीं युवक ने आरोप लगाया की उन्होंने पूरी बात सुने बिना ही गाली गलौज शुरू कर दी व उन्होंने धमकी भी दी की हम तुम्हारे जैसे पता नहीं कितने लोगों को हैंडल करते हैं यहां से चले जाओ वरना यही दफन कर देंगे।वही मौजूद सभी लोगों ने युवक के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी। युवक ने यह भी बताया कि वहां काफी सारे लड़के आए थे और वो वहा से किसी तरह भागकर थाने पहुँचे। वहीं युवक ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को देते हुए तहरीर दी है।
एक टिप्पणी भेजें