कानपुर। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के नई बस्ती टीकपुर गांव में शनिवार को एक मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे के अंदर एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
-
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि नई बस्ती टीकापुर स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर युवक मृत पाया गया है। उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू किया तो पता चला कि सजेती थाना क्षेत्र के डिवरी गांव निवासी रवि राज (33) अपने ही घर की दूसरी मंजिल पर मृत पड़ा था। उसके शरीर व चेहरे पर कोई चोट नहीं दिखाई दी, जिससे उसकी मौत कैसे हुई यह अभी राज बना हुआ है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हालांकि अभी तक परिवार के लोगों ने भी किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें