लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी यूपी में धुंआधार प्रचार कर रही है। वहीं अब योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक शासन में तैनात अधिकारियों के लिए एक खास आदेश जारी किया है।
ये आदेश शासन में तैनात अधिकारियों के अवकाश को लेकर, सीएम ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव समाप्त होने तक यूपी शासन में तैनात अधिकारी अवकाश नहीं ले सकेंगे।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक अपरिहार्य स्थिति में शासन के अधिकारियों को अवकाश लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनुमोदन जरूरी होगा। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इससे संबंधति आदेश जारी किया है। जिसमें शासन के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव खत्म होने तक अगर किसी अधिकारी को अवकाश देना अपरिहार्य है तो पत्रावली मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी, उनकी स्वीकृति मिलने पर ही अवकाश की परमीशन दी जाएगी।
गोयल ने शासन के अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चुनाव संपन्न होने तक करेंगे कि फील्ड में तैनात किसी भी अधिकारी का अवकाश मंजूर ना किया जाए। विभागीय स्तर पर इस आदेश पर अमल करना शुरू हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें