- चुनावी तैयारियों की थाह लेने अमित शाह पहुंचे लखनऊ, बनाई रणनीति | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 2 मई 2024

चुनावी तैयारियों की थाह लेने अमित शाह पहुंचे लखनऊ, बनाई रणनीति


 भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी व्यस्तता के बीच Thursday को Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow पहुंचे. अमित शाह ने अमौसी एयरपोर्ट के निकट Hotel हॉलीडे इन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.

बैठक में Chief Minister योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल के अलावा दोनों उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और अवध क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

भाजपा नेताओं के साथ अमित शाह ने की चुनावी मंत्रणा

अवध क्षेत्र में Lok Sabha की 15 सीटें हैं जहां पर चौथे व पांचवें चरण में मतदान होना है. अमित शाह की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र की Lok Sabha सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गयी. वर्ष 2019 के Lok Sabha चुनाव में भाजपा ने अवध क्षेत्र की 15 में 12 Lok Sabha सीटों पर विजय हासिल की थी. इसलिए इस बार पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती भी भाजपा के समक्ष है. बैठक में अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें और अति आत्मविश्वास से बचें. वहीं नुक्कड़ सभाओं व जनसभाओं के साथ-साथ बूथस्तरीय कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता के साथ संपन्न करायें.

उन्होंने किस Lok Sabha में दूसरे प्रदेश के किन नेताओं को कहां भेजा जाय, इस बारे में भी सुझाव लिया. इसके अलावा 05 मई को Ayodhya में प्रस्तावित Prime Minister Narendra Modi के रोड शो को लेकर तैयारियों के बारे में भी पूछताछ की गई. वहीं आज अमित शाह ने Uttar Pradesh के Bareilly, बदायूं और सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में भाषण के दौरान उनके केन्द्र में सपा ही रही.

बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, राज्यसभा Member of parliament अमर पाल मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध कमलेश मिश्रा के अलावा अवध क्षेत्र में आने वाली Lok Sabha सीटों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...