- आप वोट डाल रहे होंगे और अंबर से बरस रही होगी राहत...हिमाचल में बारिश के आसार | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 29 मई 2024

आप वोट डाल रहे होंगे और अंबर से बरस रही होगी राहत...हिमाचल में बारिश के आसार


  हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Chunav 2024) और विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में इसी दिन, हिमाचल प्रदेश को गर्मी से राहत मिलेगी.

वोटिंग के दौरान पूरे हिमाचल प्रदेश में बारिश (Himachal Rain Alert) की संभावना जताई गई है. वहीं, ऊना जिले में मंगलवार को ऑल टाइम हाई पारा दर्ज किया गया. इसके चलते यहां पर 3 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, हीट वेव के प्रचंड प्रकोप के चलते ऊना जिले में 29 से 31 मई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह आदेश प्री-प्राइमरी और प्राइमरी पाठशालाओं के साथ साथ सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए भी लागू होंगे. ऊना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. डीसी जतिन लाल ने हीट वेव के चलते छात्रों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्पन्न जोखिमों को ध्यान में रखते हुए और भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी कुछ दिन इसी प्रकार की स्थिति रहने के अनुमान को देखते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं.

ऊना के डीसी जतिन लाल ने कहा कि यह देखा गया है कि दोपहर के समय मध्य, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का संचालन जारी रहने से कई छात्रों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं. इसलिए, किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में प्री-प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों तक जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.


हिमाचल में पारा 45 डिग्री पार.

आदेश के मुताबिक स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित बनाने को कहा गया है कि वे सभी स्कूल, जहां मतदान केंद्र हैं, वहां 31 मई और 1 जून को एक शिक्षण कर्मचारी, एक चतुर्थ श्रेणी अथवा बहुउद्देश्यीय कर्मचारी और मिड डे मील कर्मचारी उपस्थित रहें. जिन स्कूलों में 29 से 31 मई के बीच परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां उनका आयोजन अनिवार्य रूप से सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच किया जाए. स्कूलों को परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पीने के पानी, छायादार क्षेत्रों और परीक्षा हॉल में पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट और हीट स्ट्रोक के किसी मामले में तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है. विद्यालय स्टाफ और छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले सात दिन के लिए मौसम का अनुमान जारी किया गया है. बुलेटिन के अनुसार, 29 मई को हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो रही हो सकती है. इसी तरह, 30 और मई को मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाके और 1 जून को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं. दो जून को मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.


हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के सैलानी पहुंच रहे हैं.

सैलानियों का लगा तांता

हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के सैलानी पहुंच रहे हैं. कुल्लू में मंगलवार देर शाम को बड़ी संख्या में गाड़ियों हाईवे पर रैंगती नजर आई. इसके अलावा, शिमला में भी टूरिस्ट की संख्या में इजाफा हुआ है. ंे सैलानी पहुंच रहे हैं. मनाली ांच ार कह रहे हैं कि वह राम मंदिर की प्रा

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...