मेरठ, 14 मई । दौराला थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर मंगलवार को खड़ी हुई क्रेन के केबिन में मालिक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और क्रेन के चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
-
एटा निवासी दीपक मंगलवार को अपनी क्रेन लेकर उत्तराखंड के रूड़की जा रहा था। क्रेन में चालक और परिचालक भी थे। दौराला थाना क्षेत्र में एनएच-58 पर भगवती कॉलेज के सामने क्रेन खड़ी करके दीपक अपने चालक व परिचालक के साथ आराम करने लगे। क्रेन के अगले हिस्से में मालिक दीपक और पीछे के हिस्से में चालक-परिचालक सो रहे थे। मंगलवार शाम को जब चालक-परिचालक सोकर उठे तो उन्होंने मालिक दीपक को आवाज दी, लेकिन, दीपक मृत पड़ा था। जिसके बाद क्रेन के चालक ने पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक परिचालक को हिरासत में लेते हुए दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूछताछ में क्रेन के चालक और परिचालक ने बताया कि वह क्रेन लेकर फरीदाबाद से रुड़की के लिए चले थे। इसी दौरान मामूली बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हुई थी। इसके थोड़ी देर बाद मामला निपट गया था और दौराला क्षेत्र में पहुंचकर सभी आराम करने लगे। इसी दौरान वे सो गए।
दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौड़ के अनुसार, मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें