प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह नहीं देखना चाहिए, ना ही किसी व्यक्ति को मुस्लिम समाज का ठेकेदार बनना चाहिए। तमाम पार्टियों को कटघरे में खड़ा करते हुए पीएम ने कहा कि आखिर इन दलों ने कितने मुस्लिम नेता पैदा किए।
पीएम ने कहा कि हिंदू नेता मुस्लिम समाज के ठेकेदार बने हुए हैं। इन लोगों ने उन्हें कब्जे में ले लिया है। मुझे लगता है कि मुस्लिम समाज को इसका आत्मचिंतन करना चाहिए। मुझे मुस्लिम समाज को देखकर दया आती है कि इन्हें ये लोग सिर्फ वोट बैंक की तरह देखते हैं।
पंडित नेहरू ने अलग-अलग किया संबोधन
मैं इस बात से हैराना था कि पंडित नेहरू ने समाज को अलग-अलग करके संबोधित किया। मैंने गुजरात में 5 करोड़ गुजराती भाई-बहनों शब्द का इस्तेमाल किया। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं 140 करोड़ भारतवासियों की बात करता हूं।
एकता माल की वकालत
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मानता हूं कि एकता का भाव हमेशा रहना चाहिए। यही वजह है कि मैंने गुजरात में सरदार पटेल का स्टै्चयू ऑफ लिबर्टी का निर्माण कराया। हमने एकता मॉल की बात की और हर राज्य से कहा कि वह इसे बनवाएं। इसकी खासियत है कि लखनऊ में मिलने वाली चीज केरल के एकता मॉल में भी मिल सके।
मुस्लिम समाज के बीच पढ़ा-लिखा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मुस्लिम समाज के बीच पढ़ा-लिखा हूं। मेरे घर के आस-पास पसमंदा समाज के लोग रहते हैं। मेरा जन्म भी इसी बस्ती में हुआ है, इन लोगों के हाथ में हुनर होता है। अगर इन्हें मजबूत किया जाए तो देश का भला होगा। लेकिन कुछ लोग इन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं, जिसकी वजह से इनकी मुश्किलें बढ़ती हैं।
वोट जिहाद की अपील चिंताजनक
प्रधानमंत्री ने वोट जिहाद को लेकर कहा कि जब मदरसे से निकला कोई मौलवी यह बोलता है तो हम यह मानते हैं कि इसका पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन जब कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति यह कहता है तो यह चिंता का विषय है।
छोटे-मोटे परिवार के सदस्य ने यह कहा होता तो कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इतने बड़े परिवार के एक सदस्य ने यह बात कही है, जोकि निसंदेह चिंता का विषय है।
हिंदू नेताओं का मुस्लिम समाज पर कब्जा
यही नहीं पीएम ने कहा कि हिंदू नेताओं ने मुस्लिम समाज पर कब्जा कर रखा है। अगर हम मुस्लिम समाज को उनके नसीब पर छोड़ दें तो वो बहुत अच्छा करेंगे। लेकिन कुछ लोग मुस्लिम समाज के ठेकेदार बने हुए हैं।
देश में इतने राजनीतिक दल हैं लेकिन इन दलों ने कितने मुस्लिम नेता पैदा किए। हिंदू नेता ही मुस्लिम समाज के ठेकेदार बने हुए हैं। इसपर मुस्लिम समाज के लोगों को चिंतन करना चाहिए।
मुस्लिम समाज पसंद नहीं करता!
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मुस्लिम समाज मोदी को पसंद नहीं करता है। अगर हर कोई मुझे पसंद करने लगे तो यह लोकतंत्र कैसे होगा। जिस दिन मुस्लिम समाज को लगे कि उनका भविष्य मेरे साथ है तो वो दिन अच्छा होगा।
मुस्लिम समाज को यह समझने की जरूरत है कि देश का भविष्य आपके साथ जुड़ा है। अगर उन्हें लगता है कि देश डूब जाएगा और आप बच जाएंगे तो यह बिल्कुल गलत सोच है।
एक टिप्पणी भेजें