आज के वक्त बहुत सारे लोग हाइजीन पर ध्यान देते हैं. लेकिन इसके बावजूद भारत में हाइजीन से जुड़ी समस्याएं हैं. खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़ा पहनने तक अधिकांश लोग हाइजीन का ख्याल नहीं रखते हैं.
हाइजीन
भारत में हाइजीन एक बड़ी समस्या है. क्योंकि दुकानदार से लेकर आम लोग भी अक्सर हाइजीन का ख्याल नहीं रखते हैं. जब बात कपड़ों और अंडरगारमेंट्स की होती है, तब भी बहुत लोग हाइजीन का ख्याल नहीं रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हर 5 में से 1 शख्स ऐसा है, जो 2 बार पहनने के बाद ही अंडरवियर धोता है. जी हां ये सच है और ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक रिसर्च में ये सामने आया है.
रिसर्च में आया सामने
एक ऑनलाइन क्लोथिंग रिलेटर ने यह शोध किया कि लोग अपने इनरवेअर कितने अंतराल में धोते हैं. उन्हें कब तक लगता है कि एक ही अंडरवेअर को यूज किया जा सकता है. बता दें कि इस रिसर्च का परिणाम बेहद चौकाने वाला था. रिसर्च में पता चला कि लोग धोने से पहले कम से कम 2 बार एक अंडरवेअर पहनना पसंद करते हैं. वहीं रिसर्च के मुताबिक लगातार गंदे अंडरवेअर पहनने के मामले आदमी औरतों से आगे हैं. कम से कम 31% लोगों ने यह माना कि वह धोने से पहले एक ही अंडरवेअर को 2 से ज्यादा बार पहनते हैं.
महिलाएं इस मामले में कम
बता दें कि इनरवियर के मामले में 10% महिलाओं ने भी इस बात को स्वीकार है कि वो एक इंनरवियर को दो बार पहनती हैं. इसके अलावा कुछ आदमियों ने तो यह भी माना कि वह कई बार ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए अंडरवेअर को पलट कर भी पहन लेते हैं. हालांकि महिलाओं ने माना कि वह अंडरवेअर से ज्यादा बार ब्रा बिना चेंज किए कई दिनों तक पहन लेती हैं. महिलाओं ने कहा कि वह बिना धोए एक ब्रा को 5 से ज्यादा दिन तक पहन सकती हैं.
एक टिप्पणी भेजें