लोगों की मानें तो ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है।
टूटा हाथ लेकर कान्स पहुंची थीं ऐश्वर्या राय
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ऐश्वर्या राय अपने टूटे हाथ के साथ पहुंची थी। ऐश्वर्या की मदद के लिए उनकी लाडली बेटी आराध्या उनके साथ थीं लेकिन पति अभिषेक बच्चन ऐसी हालत में भी नदारद थे। वहीं कान्स से लौटकर ऐश्वर्या राय इस बार वोट देने भी अकेले ही पहुंची थीं।
अभिषेक बच्चन का पुराना वीडियो वायरल
इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि एक बार अपनी ऐश्वर्या राय से काफी डर गए थे। वह नहीं चाहते थे कि ऐश्वर्या राय उनके पास बैठें।
'मैं ऐश्वर्या राय के पास नहीं बैठना चाहता था'
ये किस्सा उस समय का जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी नहीं हुई थी और न ही दोनों के बीच अफेयर था। वो दोनों कुछ न कहो गाने की शूटिंग करने के लिए मॉरीशस पहुंचे थे। अभिषेक ने कॉस्मोपॉलिटन को इंटरव्यू देते बताया था कि वह ऐश्वर्या राय के पास नहीं बैठना चाहते थे।
ऐश्वर्या राय को लेकर अभिषेक के मन में आया ऐसा विचार
इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा था- ऐश्वर्या राय मेरे बगल में आकर बैठी थीं लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था। मैं सोच रहा था कि मैं तो गया। एक्टर ने आगे कहा था- वो मेरे पास बैठीं और सो गईं। मैं सोचने लगा कि ये तो मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं। अगर ये नींद से जाग गईं और उन्हें कुछ खाने या पीने के लिए चाहिए हो तो। मैं बहुत डर गया था।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों की एक प्यारी सी बेटी आराध्या भी है। हालांकि पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय का बच्चन परिवार के साथ अनबन चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें