किसी चिकित्सक की अनुपस्थिति में हुए प्रसव में एक नवजात की मौत के मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नवजात बच्चे की कब्र खोदी गई. इसके साथ ही पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस मामले में मृत नवजात की मौसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया है कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़री गांव निवासी पिंकी पत्नी राजेश कुमार यादव का प्रसव कुंडा के तिलौरी बिहार रोड पर स्थित अवैध नर्सिंग होम में 28 अप्रैल को कराया गया था. उस वक्त वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था. नर्सिंग होम में मौजूद एएनएम बार-बार दिलासा दे रही थी कि डॉक्टर साहब आ रहे हैं. इसके बावजूद बिना चिकित्सक के ही प्रसव करवाया गया जबकि परिजन बार-बार डॉक्टर को बुलाने का आग्रह करते रहे.
नवजात की मौत के बाद जच्चा की बहन ने पुलिस से की थी शिकायत
परिजनों के अनुसार वहां मौजूद एएनएम ने चिकित्सक के आने की बात कहते हुए मरीज को तुरंत आराम देने की बात कही थी. बाद में जच्चा-बच्चा की हालत खराब होने पर उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया. उन्हें नर्सिंग होम से जाने को कह दिया गया. इस पर जच्चा की बहन ने पुलिस को शिकायत सौंपी और 2 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंगहोम में ताला लगवा दिया.
पुलिस ने डीएम से मांगी थी इजाजत, एसडीएम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
जब इस मामले की जानकारी डीएम तक पहुंची तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए और इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. इस घटना में जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम से अनुमति मांगी. जिलाधिकारी के आदेश पर कुंडा एसडीएम की देखरेख में जमीन खोदवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें