स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में रविवार दोपहर को अभियान चलाकर एक ट्रक से दस हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है।
-
सूत्रों के अनुसार, पंजाब नंबर की एक ट्रक में साइकिल के पार्ट्स भरकर अगरतला ले जाए जा रहे थे। जिसके अंदर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप होने की सूचना एसटीएफ को मिली। सूचना पर एसटीएफ ने एनजेपी थाने की मदद से फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में एक होटल के पार्किंग में खड़े ट्रक को गहन तलाशी शुरू की। जिसके बाद ट्रक से एक-एक कर दस हजार बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें